HomeOTHERSसिम्स हॉस्पिटल में हुआ मुँह के कैंसर का सफल ऑपरेशन।

सिम्स हॉस्पिटल में हुआ मुँह के कैंसर का सफल ऑपरेशन।

मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में कैंसर सर्जन डॉ. यशस्वी चौधरी ने गम्भीर अवस्था में आये मुँह के कैंसर के मरीज का सफल ऑपरेशन किया। मरीज गिर्राज अब स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और इनकी कीमोथेरेपी सिम्स हॉस्पिटल में ही चलेगी। इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल की कैंसर सर्जन डॉ. यशस्वी चौधरी ने कहा कि मुँह के कैंसर के मरीज गिर्राज गम्भीर स्थिति में सिम्स हॉस्पिटल आये। इमरजेंसी में साँस की नली और खाने की नली डालनी पड़ी। परिवार की सहमति से इनका सफल इलाज हुआ। अब गिर्राज पहले अच्छा महसूस कर रहे है और बाकी का इलाज कीमोथेरेपी, जाँच आदि सिम्स हॉस्पिटल में ही चलेगी। मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूँ कि बीमारी को लास्ट स्टेज तक ना पहुँचने दें, कोई भी मुँह का छाला हो या शरीर में कोई गठान हो तो तुरन्त योग्य चिकित्सक को दिखा देना चाहिए, लापरवाही नहीं करनी चाहिए। अगर सही समय पर कैंसर का इलाज हो गया तो कैंसर को मात दे सकते हैं।इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सिम्स हॉस्पिटल में कैंसर का सभी तरह का इलाज उपलब्ध है । डॉ. यशस्वी को कैंसर की सफल सर्जरी करने में महारत हासिल है। यहाँ प्रतिदिन कैंसर के मरीजों की सर्जरी हो रही है और मरीजों को स्वास्थ्य लाभ भी हो रहा है। सिम्स हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध है, सिम्स है तो मुमकिन है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives