मथुरा (rprnewstv)- सांसद हेमामालिनी द्वारा नगर निगम अधिकारियों से वृन्दावन परिक्रमा मार्ग, वृन्दावन के प्रमुख मंदिरों एवं बाज़ारों की सफाई व्यवस्था के सन्दर्भ में चिंता जाहिर की गयी एवं सफाई व्यवस्था सुधारने की बात कही , वृन्दावन में जलभराव वाले इलाकों दाऊजी तिराहा, विद्यापीठ चौराहा, रंगजी मंदिर आदि 6 स्थानों पर पंपसेट लगाकर पानी निकाले जाने, वृन्दावन के सीवर चैंबरों की सफाई करने , वृन्दावन की गलियों में वॉल पेंटिंग कराये जाने, अतिक्रमण हटाये जाने साथ ही वृन्दावन में सोलर लाइट लगाए जाने की बात की
सांसद हेमामालिनी द्वारा पुलिस अधिकारियों से वृन्दावन में ट्रैफ़िक एवं ई रिक्शा की समस्या का समाधान करने व बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों से अच्छा व्यवहार करने सम्बन्धी वार्ता की एवं वृन्दावन में वन वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल करने की बात कही
बैठक में नगर आयुक्त शशांक चौधरी , एसपी सिटी अरविन्द कुमार , सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह , अपर नगर आयुक्त चंद्रप्रकाश पाठक , सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक , एक्सईएन जलकल रामकैलाश , ऐई निर्माण विक्रमाजीत यादव , प्रकाश विभाग प्रभारी राजेश रावत , स्वास्थ्य विभाग से सुरेश चंद्र ,सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा , पार्षद पंकज अरोड़ा , हरिमोहन पाठक आदि।