‼️ डायवर्जन प्लान ‼️
दिनांक 26.08.2024 को श्री कृष्ण जन्मभूमि पर जन्माष्टमी मनाये जाने के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये जाने हेतु दिनांक 25.08.2024 की रात्रि-20.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद मथुरा के शहर क्षेत्र का यातायात डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा ।
प्रतिबन्धित मार्गः-
- गोवर्धन चौराहा एवं मण्डी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल /भारी वाहन रोडवेज बस, ट्रैक्टर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें । रोडवेज बसे औद्योगिक क्षेत्र / जयगुरुदेव एनएच-19 होकर मालगोदाम तक आयेगी एवं इसी मार्ग से वापस अपने गन्तव्य को जायेगी ।
- भूतेश्वर तिराहा से श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ सभी प्रकार के चार पहिया , टेम्पो , ई-रिक्शा , दो पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- मसानी चौराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल /भारी वाहन नगर निगम की बसे, ट्रैक्टर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । साथ ही चार पहिया वाहन , टेम्पो , ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन को श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा ।
- मसानी चौराहा से चौक बाजार / लाल दरबाजा की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
- गोकरन तिराहा से चौक बाजार एवं चौक बाजार से द्वारिकाधीश मन्दिर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
- बस स्टेण्ड से भूतेश्वर की ओर जाने वाली रोडवेज व नगर निगम की बसे भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी । ये सभी बसे मालगोदाम वाले रास्ते से होकर अपने गनतव्य को जा सकेगी ।
- स्टेट बैक चौराहा से सभी प्रकार के कॉमर्शियल /भारी वाहन, ट्रैक्टर आदि वाहन भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे यह सभी वाहन धौली प्याऊ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
- कृष्णापुरी से सभी प्रकार के कॉमर्शियल / भारी वाहन होलीगेट की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- जी0आई0सी0 कॉलेज वैरियर से चार पहिया , ऑटो टैम्पो , ई- रिक्शा होलीगेट की ओर प्रतिबन्धित रहेगे ।
- लक्ष्मी नगर चौराहा से एन0सी0सी0 तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के कोमर्शियल / भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।
- डींग गेट चौराहा से सभी प्रकार के वाहनो को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा ।
- गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल /भारी वाहन को पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे आवश्यकता पडने पर चार पहिया वाहन भी प्रतिबन्धित रहेगे ।
- भरतपुर गेट से डींग गेट की ओर समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन ऑटो , ई-रिक्शा पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- मछली फाटक टैक चौराहा से आवश्यकता पडने पर चार पहिया वाहन ऑटो , ई-रिक्शा को प्रतिबन्धित किया जायेगा ।
- महाविद्या कालोनी वैरियर से रूपम तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- रूपम तिराह से महाविद्या कालोनी की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- गणेशरा कट एनएच-19 वैरियर से पोतरा कुण्ड श्री कृष्ण जन्मभूमि की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- भैस बहौरा के.आर. डिग्री कॉलेज तिराहा से अमरनाथ कट की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- बी0एन0 पोद्दार कॉलेज / छावनी रेलवे स्टेशन गेट नं0-2वैरियर से चार पहिया, ऑटो टैम्पो , ई- रिक्शा होलीगेट की ओर प्रतिबन्धित रहेगे ।
- स्टेट बैक चौराहा से भरतपुर गेट की ओर चार पहिया वाहन , कॉमर्शियल वाहन , ऑटो , ई-रिक्शापूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- रेलवे ग्राउण्ड धौली प्याऊ से स्टेट बैक चौराहा की तरफ सभी प्रकार के भारी / कामर्शियल एवं रोडवेज बसे प्रतिबन्धित रहेगी तथा आवश्यकता पडने पर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित किये रहेगे ।
- नये बस स्टेण्ड से भूतेश्वर तिराहा की ओरसमस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- एनएच-19 बजरंग धर्मकांटा अण्डरपास महोली रोड से नया बस स्टेण्ड की ओरभारी / कॉमर्शियल वाहन रोडवेज बसे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु 62 स्थानों पर वैरियर लगाकर यातायात को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया जायेगा तथा 18 पार्किंग स्थलों पर श्रध्दालुओं के वाहनों को पार्क कराया जायेगा ।
नोटः- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिनांक 25.08.2024 से 27.08.2024 तक मथुरा शहर मे इन सभी प्रतिबन्धों के अलावा फायर सर्विस / एम्बूलेन्स एवं इमरजेन्सी वाहन के लिए आवागमन खुला रहेगा ।
पार्किंग व्यवस्थाः-
दिनांक 25.08.2024 से 27.08.2024 तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आने वाले वाहनो को निम्न पार्किंग स्थालो पर पार्क कराया जायेगा ।
वीवीआईपी / वीआईपी एवं उच्चाधिकारी गण के वाहनो के लिए पार्किंग
- नगर पालिका पार्किंग पोतरा कुण्ड के पश्चिम में वीआईपी पार्किंग
यमुना एक्सप्रेस वे / वृन्दावन की ओर से श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले वाहनो के लिए पार्किग व्यवस्था - पी.एम.बी. पॉलीटेक्निक स्कूल पार्किंग
- राजेश सैनी / अनुज चौधरी का खाली प्लाट पार्किंग
- आरके ज्वैलर्स का खाली प्लाट जयसिंह पुरा पार्किंग
गोकुल रेस्टोरेन्ट / एनएच-19 से मसानी की ओर आने वाले वाहनो के लिए पार्किंग - आरएसएस संस्था के सामने पार्किंग (निकट कल्याण करोती)
- गोविन्द मित्तल का प्लॉट गोकुल रेस्टोरेन्ट के पास पार्किंग
- आईएसबीटी बस अड्डा एनएच -19 पार्किंग
- रामलीला ग्राउण्ड कल्याण करोति के पास
गोवर्धन चौराहा एवं मण्डी चौराहा से भूतेश्वर की ओर आने वाले वाहनो के लिए पार्किंग - भूतेश्वर फायर सर्विस पार्किंग
- नगर निगम मार्केट कृष्णा नगर बिजलीघर के पास पार्किंग
एनएच-19 होकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले वाहनो के लिए पार्किंग - मण्डी परिसर में सभी प्रक्रार के वाहन पार्क किये जायेगे ।
यमुना एक्सप्रेस –वे होकर लक्ष्मी नगर होकर आने वाले वाहनो के लिए पार्किंग - जीआईसी इण्टर कालेज पार्किंग
- रामलीला मैदान पार्किंग सदर बाजार
टाउनशिप चौराहा गौकुल बैराज की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए पार्किंग - सेठ बीएन पोद्दार इण्टर कॉलेज पर पार्क किये जायेगे
- क्लेन्सी इण्टर कॉलेज मैदान पार्किंग
एनएच-19 थाना हाइवे की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए पार्किंग - रेलवे ग्राउण्ड धौली प्याऊ पर पार्क किये जायेगे
एनएच-19 जयगुरुदेव कट से बस स्टेण्ड की ओर आने वाले वाहनो के लिए पार्किंग - रेलवे मालगोदाम स्थित खाली मैदान पर पार्क कराये जायेगे
मीडिया ओ0बी0वेन0 हेतु पार्किंग - के0जे0एस0 गेट नम्बर 01 के पास (मुख्य द्वार) पार्किंग
*श्री कृष्ण जन्माष्टमी वृन्दावन की यातायात व्यवस्था-*
प्रतिबंधित मार्ग
- छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर भारी / कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
- छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा ।
- वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी ।
- रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी / चार पहिया ) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
- वृन्दावन कट , पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
- पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे
- जैत गांव कट से एनएच-19से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -19 से भारी वाहन/ हल्के वाहन सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।
- गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
पार्किंग व्यवस्था
दिनांक 25.08.2024 से 27.08.2024 तक युमना एक्सप्रेस- वे से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे —
- शिवा ढावा के सामने पार्किंग ।
- पैराग्लाइडिंग पार्किंग ।
- पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, इत्यादि)
- पवन हंस हैलीपैड ।
- मंडी पार्किंग ।
- दारुक पार्किंग ।
- TFC मैदान पार्किंग ।
दिनांक 25.08.2024 से 27.08.2024 तकमथुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे—
- TFC मैदान पार्किंग ।
- चौहान पार्किंग ।
- मंडी पार्किंग ।
- ITI कॉलेज पार्किंग । (समस्त प्रकार की बडी बसे / ट्रैवलर )
- पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा । (चार पहिया वाहन)
दिनांक 25.08.2024 से 27.08.2024 तक NH-19 छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें—
- माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1 (बड़े वाहन)
- माता वैष्णों देवी मंदिर के वरावर में खाली मैदान में पार्किंग-3 (बडे वाहन)
- रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)
- रुकमणि विहार गोलचक्कर के पास पार्किंग
- मल्टीलेबल पार्किंग ।
- हरेकृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (ई-रिक्शा स्टेण्ड)
- प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग ।
- जादौन पार्किंग । (वी0आई0पी0 पार्किंग)
दिनांक 25.08.2024 से 27.08.2024 तक NH-19 थाना जैत कट से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें—
- रामताल चौराहा के पास खाली भूमि (बडे वाहन बस/ट्रैवलर , चार पहिया)
- छः शिखर तिराहा के पास पार्किंग (चार पहिया वाहन)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कस्वा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु 33 स्थानों पर वैरियर लगाकर यातायात को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया जायेगा तथा 19 पार्किंग स्थलों पर श्रध्दालुओं के वाहनों को पार्क कराया जायेगा ।
नोटः- श्री कृष्ण जन्माष्टमीके अवसर पर दिनांक 25.08.2024 से 27.08.2024 तक कस्वा वृन्दावन मे इन सभी प्रतिबन्धों के अलावा फायर सर्विस / एम्बूलेन्स एवं इमरजेन्सी वाहन के लिए आवागमन खुला रहेगा ।