HomeOTHERSयोगी के विधायक पर लगा प्रधान को जान से करने का आरोप।

योगी के विधायक पर लगा प्रधान को जान से करने का आरोप।

मथुरा की तहसील गोवर्धन क्षेत्र के गांव जिखन गांव के मौजूदा प्रधान पर जानलेवा हमला ।पहले भी जान से मारने की कोशिश कर चुके हैं दबंग दबंग और अपराधिक व्यक्ति गोवर्धन विधायक मेघ श्याम के शरणार्थी बताए जा रहे ।जिस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं पर बुलडोजर चला रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मथुरा के गोवर्धन में मौजूदा क्षेत्रीय विधायक मेघ श्याम पर आरोप लगाया है कि वह भूमाफियाओं को शरण दे रहे हैं ।मामला मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र का है जहां मौजूदा प्रधान अमित प्रताप पर जानलेवा हमला किया। हमले में बाल बाल बच्चे जखन गांव के प्रधान अमित प्रताप पहले भी कई बार जानलेवा हमला कर चुके हैं दबंग भू माफिया।जिस तरह अमृत सरोवर में मछली पालन का कार्य किया जा रहा है । जिसमें मछली डालने गए कर्मचारियों को सरोवर में मछली डालने से रोका और ग्राम प्रधान अमित प्रताप को बुलाने के लिए कहा । अधिक जानकारी देते हुए अमित प्रधान ने बताया कि जैसे ही अमित प्रधान सरोवर पर पहुंचे और मछली के बच्चे न डलने का कारण पूछा तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया । तथा साफी गले मैं बांध कर सरोवर में खींचने लगे तथा लाठी डंडों के प्रहार से करने की कोशिश की तथा कई जगह चोट के निशान आए हैं।करना की जानकारी जब गांव में पहुंची तो वहां से कई लोग पहुंचे और जैसे तैसे करके अमित प्रधान की जान बचाई अब देखना यह होगा की मथुरा प्रशासन इन दबंग लोगों पर कब तक शिकंजा कसता है जिस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं पर बुलडोजर चला रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मथुरा के गोवर्धन में मौजूदा क्षेत्रीय विधायक मेघ श्याम पर आरोप लगाया है कि वह भूमाफियाओं को शरण दे रहे हैं ।#rprnewstv #news #mathuranews #automobile #mathuranewschannel #news#MathuraNews #BreakingNews #CrimeNews #MurderMystery #PoliceInvestigation #LocalNews

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives