मथुरा (rprnewstv)- भारतीय किसान यूनियन, भानु के तत्वाधान में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी OSD शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अन्य अधिकारीगण के साथ कुसंयोजन पूर्वक दिनांक 12 /07/2024 को पानीगांव न्याय पंचायत के अधीनस्थ गाँव में पानीगांव – वृन्दावन लिंक मार्ग पर स्थानीय किसानों के द्वारा निर्मित कराये गये अपने पारिवारिक जीवन यापन हेतु दुकान, मकान व ढाबा आदि को अधिकृत एवं अवैध रूप से भ्रष्ट मानसिकता के चलते ध्वस्त कर दिया गया था जिससे किसानों की करोड़ों रूपये की क्षति कारित की गयी थी, के विरुद्ध पानीगांव में विशाल महापंचायत एवं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है ! विदित हो कि औद्योगिक विकास प्राधिकरण के उक्त भ्रष्ट अधिकारी OSD शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अनुचित आर्थिक वसूली नहीं मिलने की कारण कुपित होकर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए स्थानीय किसानों के भवनों को अधिकृत रूप से ध्वस्त किये जाने का आपराधिक व अक्षम्य कृत्य किया है,
जिसस व आक्रोषित किसानों ने उक्त प्राधिकरण के खिलाफ आर पार केव लड़ने लड़ने का संकल्प किया है ।
इसी क्रम में दिनांक 17/07/2024 को मथुरा वृन्दावन के पानी गांव मेम उक्त भ्रष्ट अधिकारी OSD शैलेन्द्र कुमार सिंह का पुतला फूंककर किसानों पर किये गये अत्याचार के विरोध में आर पार की लड़ाई लड़ने की चुनौती दी गयी और संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि जब तक OSD शैलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा किये गये दुष्कृत्यों की सजा उसे नहीं मिलेगी और उसके द्वारा अनुचित तारीके से वसूली गयी धनराशि किसानों को वापिस नहीं दिलायी जाएगी एवं उसके व सहयोगी अधिकारीयों के द्वारा किसानों पहुंचाई गयी करोड़ों रुपयों की आर्थिक क्षति की वसूली नहीं हो जाती और पानी गांव न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले गाओं के किसानों की भूमि को औद्योगिक विकास प्राधिकरण से बाहर नहीं रखे जाने का सुनिश्चित प्रमाम नहीं मिल जाता तब तक महापंचायती अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा और भारतीय किसान यूनियन, भानु इसके लिए ईंट से ईंट बजाने को तत्पर है ।
धरना स्थल पर संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ, राष्ट्रीय सचिव जगदीश रावत एवं , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रदेश महासचिव , गिर्राज सिंह हवलदार, गंभीर सिंह,राजवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण, क्षत्रपाल सिंह, मान सिंह , राकेश सिंह, सुरेंद्र प्रधान, कुशलपल सिंह, वेदप्रकाश सिंह, श्यामवीर सिंह, कारे सिंह प्रधान , संजू प्रधान, पप्पू प्रधान, ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह, महिपाल सिंह राणा, संजय शर्मा,ठा. रीतिराम सिंह, अमर सिंह बाबा, भूरा प्रधान , रामवीर नेता , भोला प्रधान, योगेंद्र सिंह, गजराज सिंह, रामु प्रधान, जिलाध्यक्ष कानून प्रकोष्ठ जितेन्द्र सिंह भरंगर एडवोकेट, जिलामहासचिव कानून प्रकोष्ठ, राजेश सैनी एडवोकेट, भरत सिंह एडवोकेट, राजन सिंह एडवोकेट आदि पदाधिकारीगण व सकड़ों किसान कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।