मथुरा rprnews tv – थाना रिफाइनरी क्षेत्रअंतर्ग टाउनशिप की गंगा सिटी कॉलोनी के बाहर बृहस्पतिवार को दोपहर ट्रैक्टर सवार दर्जन भर से अधिक सशस्त्र लोगों ने बोलेरो सवार मामा-भांजे को घेर कर हमला बोल दिया। लाठी, सरिया, डंडों से मारपीट की। फायिंरग करते हुए हमलावर भाग गए। गोली लगने से मामा की हालत गंभीर है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रिफाइनरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत काशीराम कॉलोनी एवं कोयला अलीपुर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर एक दशक पूर्व गंगा सिटी कालोनी का निर्माण बनै सिंह यादव द्वारा कराया गया था। यही के निवासी शेरा पहलवान (38) पुत्र किशनपाल सिंह निवासी गंगा सिटी अपने भांजे विकास (22) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी रॉची बांगर के साथ बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग एक बजे बोलेरो गाड़ी में सवार होकर गंगा सिटी कॉलोनी से ही आरओ पानी लेने जा रहे थे। इसी दौरान दो ट्रैक्टरों पर सवार होकर आए सशस्त्र डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने मामा भांजे को घेर लिया। विज्ञापनगाड़ी से बाहर खींचकर इन पर लाठी, डंडों और सरियों से हमला किया। इस दौरान जब शेरा ने मौके से भागने की प्रयास किया तो हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। शेरा के दोनों पैरों में गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे अस्पताल में उनका उपचार नहीं हो पा रहा है। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंrprnewstv Whatsapp www.rprnewstv.comLikeLoveHa Ha!Bahut BadiaAngryDisagreeeBoringoh noDislikeshabaashfolded handssadविज्ञापनखबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?हां नहींये भी पढ़ें… rprnewstv.comCricket News|Sponsoredदर प्राप्त करेंरहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और rprnewstv Hindi News Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.#rprnewstv #news #naaptolnewsmathura #indianpolitician #shortsvideo #latestnews #hathraspolice #automobile #rahulgandhi #मथुरान्यूज़ #Mathura #cmyogi