मथुरा – जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यभान चौहान अग्निवंशी निर्देश पर जिला अध्यक्ष धीरेंद्र परिहार ने नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए नए पदाधिकारी को शपथ दिलाई।
मथुरा के स्थानीय होटल में जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन की श्रीमती सुमन चौहान राष्ट्रीय प्रभारी, डॉक्टर सतीश मिश्रा राष्ट्रीय सलाहकार, श्रीमती संध्या मिश्रा उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,राजेश अग्निहोत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता और धीरेंद्र सिंह परिहार जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में नए पदाधिकारी को शपथ दिलाई। 8 और 9 सितंबर को राष्ट्रीय चिंतन शिविर जो की मथुरा में होने जा रहा है, सभी पदाधिकारी और सभी किसानों और जवानों से चिंतन सेवर में आने का आग्रह किया।
श्रीमती सुमन चौहान ने सभी नए पदाधिकारी को बधाई देते हुए चिंतन शिविर को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी से अनुरोध किया।चिंतन शिविर में किसानों के मुद्दो और समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी। चितन शिवर दो दिवसीय रखा गया है जो की मंगलम रिसोर्ट तारसी भरतपुर रोड मथुरा में 8 और 9 सितंबर को होगा।
नई पदाधिकारी में हरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष,साहब सिंह जिला उपाध्यक्ष, विजय अग्रवाल कोषागार अध्यक्ष, अध्यक्ष श्रीमती मीना ठाकुर महिला जिला अध्यक्ष , चंद्र मोहन दीक्षित जिला प्रवक्ता , धनीराम खंडेलवाल जिला मीडिया प्रभारी, दीपक सारस्वत जिला मीडिया प्रभारी, सोनू कुमार जिला संगठन मंत्री, आर्यन रावत युवा जिला अध्यक्ष, योगेश सिंह जादौन जिला उपाध्यक्ष, रवि सोलंकी मांट ब्लॉक अध्यक्ष, शिवकुमार शर्मा संगठन मंत्री ,कुशल पाल सिंह जिला संयोजक, अनिल कुमार तहसील गोवर्धन अध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह तहसील महावन अध्यक्ष , राहुल सिसोदिया कार्यवाह जिला अध्यक्ष, पंकज शर्मा जिला सचिव, रवि कुमार युवा उपाध्यक्ष, सोम तिवारी लीगल एडवाइजर, आदि उपस्थित रहे।