MATHURA -भौगांव राशन डीलर पर लगा घटतोली करने व अंगूठा लगवाकर राशन न देने का आरोप।कोटेदार कर रहे राशन में गड़बड़ , शिकायत की अनदेखी कर रहे जिम्मेदार ,दिख रहा लोगों में आक्रोश। छाता क्षेत्र में राशन वितरण में हो रही लगातार गड़बड़ी एवं घटतोली की शिकायतें समय समय पर अधिकारियों के पास आती रहती हैं, शिकायतों पर विभाग द्वारा कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है।
वही आज छाता तहसील भौगांव व जेंतपुर गांव से सैकड़ों से अधिक संख्या में ग्रामीण अपने गांव के राशन डीलर से परेशान होकर गड़बड़ी अनियमितता का एक शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर उप जिलाधिकारी महोदय छाता से मिले। मौजूद उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए ग्रामीणों ने बताया गया कि गांव भोगांव जैतपुर का राशन डीलर इंद्रावती का पति विक्रम राशन में भारी गड़बड़ी कर रहा है, हर माह बहाना बनाकर अंगूठा भी लगवा लेता है, और बाद में राशन देने से मना कर देता है ,राशन की दुकान को निर्धारित वितरण के दिन समय पर नहीं खोलता है ,और सरकार द्वारा दिए जा रहे कोटा को हजम कर जाता है,
जिसका हम राशन कार्ड धारी विरोध करते हैं, तो राशन डीलर का पति विक्रम हम राशन कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार, गाली गलौज कर मारपीट करने पर भी आमदा हो जाता है, जिसकी शिकायत हम पहले भी कर चुके हैं, उप जिलाधिकारी महोदय छाता ने शिकायत लेकर आए ग्रामीणों को गंभीरता पूर्वक सुना और आश्वासन दिया ,जांच कर कर जल्द ही राशन डीलर के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। छाता में अधिकारियों के पास शिकायत लेकर आए ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह डीलर दबंग किस्म का है, ऐसा राशन डीलर हमारे गांव को नहीं चाहिए।
इसकी जो कोई शिकायत करता है, उसको यह गांव में धमकता है ,और आज हम लोग अधिकारियों के कार्यालय पर आए हैं ,राशन डीलर का पति विक्रम यहां भी हमको अधिकारियों के कार्यालय पर आकर के खुलेआम धमकी दे रहा है, कि तुमसे जो कुछ हो जाए उसको कर लो तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो मेरा। खाद्यान्न वितरण में लगातार मिल रही , अनेकों शिकायतों को आपूर्ति विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है ,इसी का नतीजा है, छाता के गावों के राशन कार्ड धारक बहुत परेशान हैं।
छाता क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी व घटतोली की शिकायत लगातार मिलती हैं, पर विभाग को गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों की दुकान जांच करने की फुर्सत तक नहीं।इसका प्रमाण लेना है, तो स्वयं छाता क्षेत्र में देखने को मिल जाएगा। छाता क्षेत्र के राशन डीलर शिकायताकर्ताओं को गांव तो क्या छाता आपूर्ती कार्यालय पर भी आकर धमकाते हैं।इस दौरान शिकायत देने वालों में मोहन सिंह ,सौदान सिंह, कुमर पाल, गोपीचंद, सतीश ,राधेश्याम, प्यारेलाल, करन सिंह, हुकम सिंह,जोगिंदर, राहुल, रविंद्र , राम किशन ,देवी चरन ,तेजपाल ,भूदेव पप्पू हर प्रसाद अनेकों लोग मौजूद रहे।